How to Get Passport Online At Home ( घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे प्राप्त करें )

Passport Apply Online:

अब घर बैठे मिनटों में बनवा पाएँगे अपना Passport

इन 5 steps में करें अप्लाई:

जैसे की आप जानते ही होंगे की विदेश यात्रा के लिए पासपोर्ट एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है. वर्तमान में दुनिया के सभी देशों ने अपने यहाँ एंट्री के लिए पासपोर्ट अनिवार्य कर दिया है. अगर आपके पास वैध पासपोर्ट है तो ही आप किसी दूसरे देश की यात्रा कर सकते है. इसके अलावा भी आपको कई जगह पासपोर्ट की जरुरत पड़ती है. वर्तमान में सरकार द्वारा सभी सेवाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है ऐसे में आप घर बैठे ही पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन अप्लाई (Passport Apply Online) कर सकते है साथ ही ऑनलाइन माध्यम से इसका शुल्क भी जमा कर सकते है .

Indian Passport

आज हम आपको बताने वाले है की कैसे आप सिर्फ 5 सिंपल स्टेप्स में घर बैठे पासपोर्ट के लिए अप्लाई (Passport Apply in 5 Steps) कर सकते है. इसके लिए अब ना तो आपको इधर-उधर भटकने की जरुरत है और ना ही साइबर-कैफ़े की दौड़ लगाने की क्यूंकि ये इस सुविधा अब घर बैठे ही उपलब्ध है.

पासपोर्ट सिर्फ 10 से 15 दिनों में पाए

वर्तमान समय में सरकार द्वारा पासपोर्ट बनाने की प्रक्रिया को बहुत आसान कर दिया गया है. इसके लिए सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया गया है जिसकी मदद से आप घर बैठे पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते है. अब आवेदन प्रक्रिया के बाद सिर्फ 10 से 15 दिनों में आपके दस्तावेजों की जांच और दूसरी जरुरी फॉर्मलिटीज पूरी करने के बाद आपको पासपोर्ट जारी कर दिया जाता है. इसके लिए आप इस आसान प्रोसेस से अप्लाई कर सकते है.

इन 5 स्टेप्स में करे अप्लाई

Step 1. पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले पासपोर्ट सेवा ऑनलाइन पोर्टल passportindia.gov.in पर जाना होगा. यहाँ होमपेज पर New User Registration पर क्लिक करें.

Step 2. अब नए पेज पर सभी मांगी गयी जानकारी और सुरक्षा कोड को भरकर Register के ऑप्शन पर क्लिक करे दें.

Step 3. नेक्स्ट पेज पर आपको User Login में रजिस्ट्रेशन के समय बनायीं गयी लॉगिन आईडी दर्ज करनी होगी. इसके बाद Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport लिंक पर क्लिक दें.

Step 4. नए विंडो पर आपको सभी मांगी गयी जानकारी भरकर Pay and Schedule पर क्लिक करना होगा. इसके बाद अपनी सुविधानुसार पासपोर्ट ऑफिस जाने की तारीख सेलेक्ट करे. साथ ही आपको ऑनलाइन माध्यम से शुल्क भी जमा करना होगा.

Step 5. अब नए पेज पर Print Application Receipt पर क्लिक करके अपनी एप्लीकेशन की रसीद को डाउनलोड कर लें .

इन सिंपल स्टेप्स से आप घर बैठे ही पासपोर्ट बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

ये भी स्टेप्स कर लें पूरा

दोस्तों आपको बता दें की सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई करने से ही आपका पासपोर्ट बनाने का काम खत्म नहीं हो जाता. इसके बाद आपने पासपोर्ट के लिए जिस दिन का अप्पॉइंमेंट (Appointment) लिया है उस दिन आपको अपने सभी ओरिजिनल दस्तावेजों (Original Documents) को लेकर पासपोर्ट ऑफिस जाना होगा. आपको बता दें की सरकार द्वारा सभी नागरिको को पासपोर्ट की सुविधा देने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय (Regional Offices) खोले गए है. अपने क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्यालय में आपके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जायेगा जिसके बाद आपके क्षेत्र के सम्बंधित अधिकारी द्वारा वेरिफिकेशन किया जायेगा. अगर आपके द्वारा दी गयी सभी जानकारी सही पायी जाती है तो 15 से 20 दिन के भीतर ही आपके द्वारा दिए गए पते पर डाक द्वारा आपका पासपोर्ट भेज दिया जाता है.

 

ये भी पढ़े………..

मानव जीवन की 5 हेल्दी लाइफस्टाइल टिप्स

Real Life Of Girls (लड़कियों का वास्तविक जीवन)

Marriage Girl’s Life (विवाहित लड़की का जीवन )

 

 

 

5 thoughts on “How to Get Passport Online At Home ( घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे प्राप्त करें )”

  1. Pingback: Bihar DELED Admit Card 2023 - SATYENDRA SINGH LIVE

  2. Pingback: IIT JEE Advanced 2023 Entrance Exam Admit Card - SATYENDRA SINGH LIVE

  3. Pingback: Bihar BPSC School Teacher Online Form 2023 - SATYENDRA SINGH LIVE

  4. Pingback: JU University UG Admission Form 2023-2027 - SATYENDRA SINGH LIVE

  5. Pingback: SSC MULTI Tasking Staff MTS Online Form 2023 - SATYENDRA SINGH LIVE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top